नई दिल्ली। नागरिक संशोधन अधिनियम पर बॉलीवुड के तमाम हस्तियां अपनी राय रख रहे। कोई कानून के खिलाफ होता दिख रहा है तो वहीं कोई इसके समर्थन में। अब मशहूर हिंदी-पंजाबी रैपर रफ्तार का सीएए को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है।
Read More News: महिला टीआई ने लगाई फरियादी को फटकार, 100 बार आओ तो भी दर्ज नहीं होगी FIR
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार सीएए को लेकर पूछे गए सवाल पर रैपर रफ्तार ने बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं अपने बॉडीगार्ड अरशद के लिए सीने पर गोली खा लूंगा, लेकिन देश से बाहर नहीं जाने दूंगा। गौरतलब है कि सीएए का विरोध फरहान अख्तर, आलिया भट्ट, अनुराग कश्यप समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स कर रहे हैं।
Read More News: हिंदी यूनिवर्सिटी का 8 वां स्थापना दिवस, अटल स्मृति व्याख्यान को संबोधित करें…
रफ्तार अपने बॉडीगार्ड अशरद की तारीफ करते हुए कहा कि मेरा अशरद के रहते मुझे कोई धक्का भी नहीं मार सकता। वहीं अगर कोई देश से बाहर निकालने की बात करेगा तो मैं अपने सीने में गोली खा लूंगा। मुझे मेरे कैरियर की चिंता नहीं।
Read More News:‘मोदी भगवान जैसे, वे यहां विकास करने आए हैं ‘, पीएम की नीतियों से प…
CM Atishi On BJP: बीजेपी पर बरसीं CM आतिशी, कहा…
3 hours ago