मुंबई: रातों रात स्टार बनने के बाद रानू मंडल के तेवर बदलने लगे हैं। दरअसल रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रानू मंडल एक महिला को फटकार लगाती हुई दिखाई दे रहीं हैं। महिला ने रानू मंडल को टच कर दिया था। इसी बात को लेकर वो भड़क गईं और उन्हें जमकर फटकार लगा दी। रानू मंडल के बदले हुए तेवर को देखकर उनके फैंस चौक गए हैं।
Read More: न्यूड VIDEO VIRAL होने के बाद इस गायिका ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कहा अलविदा
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रानू मंडल एक सूपर बाजार में सामान खरीदने पहुंची थी। इसी दौरान उनकी एक महिला फैन ने उनके कंधे को पीछे से टच करते हुए सेल्फी लेने की बात कही। इतना होते ही रानू मंडल भड़क गई और उन्होंने महिला से पहले तो दूर रहने को कहा। इसके बाद मंडल ने उसे छूकर पूछती हैं कि ऐसा करने का मतलब क्या है? रानू मंडल का यह वीडियो परवजे तपवार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fparvez.tapadar%2Fvideos%2F547003835865063%2F&show_text=0&width=269″ width=”269″ height=”476″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>
गौरतलब है कि स्टार बनने से पहले रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट में गलियों और रेलवे स्टेशनों पर घूम-घूम कर गाना गाती थीं। गाना गाने के बाद बदले उसे जो कुछ भी मिलता उसी से वह गुजारा करती थी। इसी दौरान अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक शख्स ने रानू मंडल का गाना गाते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद रानू मंडल रतों रात स्टार बन गई थी। हाल में उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ में तीन-तीन गाने गा चुकी हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yg3KCGXKODQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Bhabhi Latest Hot Sexy Video HD : देसी भाभी ने…
8 hours ago