छिंदवाड़ा । जिले के पांडुरना विकासखंड में लोकायुक्त ने दबिश देकर वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है। स्थानीय फर्नीचर व्यवसायी से आरोपी रेंजर ने 1 लाख की मांग की थी जिसके एवज में फर्नीचर व्यवसायी ने 50 हजार देने पहुंचा।
Read More News: छत्तीसगढ़ में 20 सालों में रिकाॅर्ड धान खरीदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को दी बधाई, देखें
इस दौरान लोकायुक्त जबलपुर ने आरोपी रेंजर को धर दबोचा। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि राजना निवासी दद्दू पिता श्याम राव बढई 61 साल की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने पांडुरना वन परिक्षेत्र अधिकारी दिलीप सिंह भलावी समय लगभग 1.45 बजे केस ना बनाने फर्नीचर धंधा चलाने की अनुमति के एवज में स्थानीय वन विभाग कार्यालय पांढुर्णा में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
Read More News: छत्तीसगढ़ के ‘गोल्ड’ को सीएम भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया न्यूजीलैंड रवाना, अब पूरी दुनिया चखेगी “स्वाद का सुनहरा
रेंजर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना जारी है। लोकायुक्त टीम के 8 सदस्य दल द्वारा छानबीन कर विवेचना की जा रही है।