भिलाई स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण में हुई लेट लतीफी पर रामविचार नेताम का संसद में सवाल, क्या बोले इस्पात मंत्री?..देखिए | Ramvichar Netam's question in parliament on the late Latifi in the rationalization of Bhilai Steel Plant

भिलाई स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण में हुई लेट लतीफी पर रामविचार नेताम का संसद में सवाल, क्या बोले इस्पात मंत्री?..देखिए

भिलाई स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण में हुई लेट लतीफी पर रामविचार नेताम का संसद में सवाल, क्या बोले इस्पात मंत्री?..देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: July 18, 2019 1:05 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने राज्यसभा में भिलाई स्पात संयंत्र के विस्तार और आधुनिकीकरण के विषय को उठाया । नेताम ने सदन में केंद्रीय इस्पात मंत्री से भिलाई स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण में हुई देरी और इससे गिरे उत्पादन के लिए जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की गई इस संबंध में जानकारी मांगी।
ये भी पढ़ें —बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए युवा कलाकार दिनेश कुमार जांगड़े का चयन, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के सवालों के जवाब में केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जानकारी दी कि योजना यूपीए सरकार के समय शुरू की गयी थी किन्तु जिस प्रकार यह योजना बनी थी वह बिलकुल ही गलत थी, उस समय इस योजना को इतना गंभीरता के साथ नहीं लागू किया गया,लेकिन अब सरकार इसे गंभीरता के साथ ले रही है और इस योजना को लगभग पूर्ण किया जा रहा है ।

 
Flowers