अयोध्या से खत्म हुआ राम का वनवास, आज दोपहर साढ़े 12 बजे होगा राम मंदिर का भूमिपूजन, नींव की पहली ईंट रखेंगे पीएम मोदी | Ram's exile ends from Ayodhya Bhumi Pujan of Ram temple will be done at 12:30 pm today PM Modi will lay the first brick of the foundation

अयोध्या से खत्म हुआ राम का वनवास, आज दोपहर साढ़े 12 बजे होगा राम मंदिर का भूमिपूजन, नींव की पहली ईंट रखेंगे पीएम मोदी

अयोध्या से खत्म हुआ राम का वनवास, आज दोपहर साढ़े 12 बजे होगा राम मंदिर का भूमिपूजन, नींव की पहली ईंट रखेंगे पीएम मोदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : August 5, 2020/1:54 am IST

अयोध्या। अवध में राम मंदिर निर्माण के लिए आज होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां मुक्कमल हो गईं हैं। राम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले राम जन्मभूमि स्थल पर रामार्चन पूजा शुरू हुई। रामार्चन पूजा, भगवान राम के आगमन से पहले सभी प्रमुख देवी-देवताओं को आमंत्रित करने के लिए एक प्रार्थना है।

अयोध्या में भूमि पूजन के एक दिन पहले ही भजन, पूजा पाठ का कार्यक्रम आरंभ हो गया। पूरे देश में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ चल रहा है। अयोध्या में सरयू के घाट और राम की पैड़ी से हनुमानगढ़ी तक मार्ग के दोनों ओर मिट्टी के दीये प्रज्जवलित किए गए है। रोशनी से नहाई अयोध्या में हर ओर प्रसन्नता का वातावरण है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर ‘भूमिपूजन’ से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- पूरा हो रहा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए कुल 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे। मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी पर पूजा करेंगे। ऐसा कहा जाता है कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद के बिना भगवान राम का कोई काम प्रारंभ नहीं किया जाता है। इस कारण से पीएम मोदी पहले हनुमान भगवान की पूजा करेंगे और उसके बाद भूमि पूजन के लिए जाएंगे।

भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे। इसके बाद वह 10 मिनट तक रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेंगे।  इसके बाद वह दोपहर को 12 बजकर 44 मिनट और 15 सेकंड पर मंदिर की आधारशिला की स्थापना करेंगे।

ये भी पढ़ें- गृह विभाग में बंपर तबादले, 57 DSP का ट्रांसफर ऑर्डर जारी, देखिए सूची

बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगातार जारी हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई ब​ड़ी हस्ती शामिल होंगे, जिसके चलते पूरे अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है। इसी बीच कल ही पीएमओ कार्यालय से पीएम मोदी के अध्योध्या प्रवास का शेड्यूल जारी किया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार…

ये भी पढ़ें- राजधानी के सभी राम मंदिरों में बढ़ाई गई सुरक्षा, पूरे शहर में 500 पुलिस

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम…
• 5 अगस्त सुबह करीब 9.35 दिल्ली से प्रस्थान
• 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग
• 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान
• 11:30 बजे अयोध्या के साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग
• 11:40 बजे हनुमानगढ़ी पहुंचकर 10 मिनट तक दर्शन-पूजन
• 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने का कार्यक्रम
• 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन
• 12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण
• 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ
• 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना
• 02:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान
• 02:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर
• लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना