रायपुर। उच्चतर न्यायिक सेवा सदस्य रामकुमार तिवारी, विधि औऱ विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने यह आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के दिन SDM के सुरक्षा गार्ड ने खाया जहर, इधर काम में लापरवाही बरतने पर जिला विपणन अधिकारी निलंबित
रामकुमार तिवारी वर्तमान समय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हे प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव पद पर पदस्थ किया गया है।
ये भी पढ़ें: पुलिस निरीक्षकों को डीएसपी बनाया गया, गृह विभाग ने …
रामकुमार तिवारी का जन्म 23 सितंबर 1967 को छत्तीसगढ़ के ही सारंगढ़ में हुआ। वे 1994 में न्यायिक सेवा में आए। इस दौरान वे बेमेतरा और जगदलपुर में जिला न्यायाधीश रहे। इस समय वे रायपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं। आपको बता दें कि श्री तिवारी इसके पूर्व भी विधि विभाग में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। लेकिन नए आदेश के बाद अब वे प्रमुख सचिव (Principal Secretary) होंगे।
Follow us on your favorite platform: