रायपुर। साढ़े तीन दशकों तक रायपुर के सांसद रहे भाजपा नेता रमेश बैस रायपुर पहुंचे हैं। जहां उनका एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया। बता दें कि रमेश बैस अभी हाल ही में त्रिपुरा के राज्यपाल बनाए गए हैं। त्रिपुरा के राज्यपाल बनाए जाने के बाद आज पहली बार रायपुर आए हैं। उन्होने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है वे चुनौती पूर्ण है लेकिन पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते जो भी आदेश दिया गया उसका पालन करूंगा।
ये भी पढ़ें —सहायक अध्यापक ने उच्च अधिकारियों पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शिकायती पत्र
इस दौरान उन्होने मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसे निभाउंगा। उन्होने कहा कि त्रिपुरा के विकास के लिए हर संभव सहयोग करूंगा। इसके पहले भाजपा के कई दिग्गज नेता उनकी अगुवाई करने के लिए रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। और भाजपा कार्यकर्ता तथा समर्थकों ने ढोल बाजे के साथ उनका स्वागत करके अपनी खुशी का इजहार किया।
रमेश बैस रायपुर एयरपोर्ट से एकात्म परिसर जाएंगे, इस बीच उनका रास्ते में जगह —जगह स्वागत होगा। स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट में बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, राजीव अग्रवाल, श्री चंद सुंदरानी, पवन साय, नवीन मार्कण्डे, पूनम चन्द्राकर, महिला मोर्चा की प्रभा दुबे, मीनल चौबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत के लिए पहुंचे।