रायपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह ने रविवार को त्रिपुरा राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर लंबी चर्चा हुई। रमेश बैस से मुलाकात के बाद रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये हमारी सौजन्य मुलाकात है। वे अनुभवी व्यक्ति हैं, उनके अनुभव का लाभ लेना जरूरी है। आज पारिवारिक रूप से मिलने आया हूं।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर कहा कि बदलाव का निर्णय उचित स्तर पर होता है। हम लोग तो छत्तीसगढ़ को देख रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड में बार-बार सीएम बदले जाने को लेकर कहा कि उत्तराखंड में तकनीकी कारण से बदलाव हो रहे हैं। यह बात सही है कि अभी संगठन की दृष्टि से निर्णय लिया गया। कुछ लाभ होगा इसलिए यह परिवर्तन किया गया, जो निर्णय लिया है उससे आने वाले चुनाव में लाभ मिलेगा।
बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के सीएम पद से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कल विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना गया था। ज्ञात हो कि तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री ने में रमन सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन उनके इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में सवाल उठाने लगे हैं।
Read More: मौसम: अगले कुछ घंटों बाद मानसून में होगा बड़ा बदलाव, बारिश को लेकर आया ये अपडेट