रायपुर, छत्तीसगढ़। सूबे की सियासत में वार-पलटवार का दौर जारी है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
पढ़ें- जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे, उन्…
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि “विकास की चिड़िया” पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है?
न सड़क
न अस्पताल
न स्कूल
न कॉलेज
न रोजगार
न शराबबन्दी
न समर्थन मूल्य
न रोजगार भत्ता
न भर्ती
न बकाया बोनस
पढ़ें- कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार
वो ‘चश्मा’ और ‘आईना’ कहां गया जिसमें यह सब दिखता है
“विकास की चिड़िया” पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है?
-न सड़क
-न अस्पताल
-न स्कूल
-न कॉलेज
-न रोजगार
-न शराबबन्दी
-न समर्थन मूल्य
-न रोजगार भत्ता
-न भर्ती
-न बकाया बोनसवो ‘चश्मा’ और ‘आईना’ कहाँ गया जिसमें यह सब दिखता है @bhupeshbaghel जी pic.twitter.com/fdAeTLVNvV
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 9, 2020