सत्ता के अभिमान में सरकार संवैधानिक गरिमा भुला चुकी, राज्यपाल पर दबाव बनाना निंदनीय- रमन सिंह | Raman Singh targeted to Congress government

सत्ता के अभिमान में सरकार संवैधानिक गरिमा भुला चुकी, राज्यपाल पर दबाव बनाना निंदनीय- रमन सिंह

सत्ता के अभिमान में सरकार संवैधानिक गरिमा भुला चुकी, राज्यपाल पर दबाव बनाना निंदनीय- रमन सिंह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: July 11, 2020 3:46 am IST

रायपुर।  राज्यपाल से मंत्रियों की मुलाक़ात पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि सत्ता के अभिमान में सरकार संवैधानिक गरिमा भुला चुकी है।

पढ़ें- बड़ी खबर, 12 जुलाई से 19 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन, प्रदेश में प्रत्येक…

 

राज्यपाल पर विवि संशोधन विधेयक हस्ताक्षर के लिए दबाव बनाना निंदनीय।

पढ़ें- पाकिस्तान को बड़ा झटका, यूरोप के बाद अमेरिका ने भी पाक एयरलाइंस पर …

गौरतलब है कि रविंद्र चौबे ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर राज्य के विकास पर चर्चा की थी। मंत्रीजी ने विधेयकों को स्वीकृति देने का आग्रह राज्यपाल से किया था।

पढ़ें- निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 82 बांग्लादेशी नागरिकों को जमानत

बजट सत्र में छह विधेयक पारित हुए थे। राजभवन से ये विधेयक लम्बित है, जिसे बढ़ाने का आग्रह किया गया है। कुलपति चयन और ग्रांट संबंधित अन्य छह विधेयक हैं।

 

 
Flowers