रायपुर। राज्यपाल से मंत्रियों की मुलाक़ात पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि सत्ता के अभिमान में सरकार संवैधानिक गरिमा भुला चुकी है।
पढ़ें- बड़ी खबर, 12 जुलाई से 19 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन, प्रदेश में प्रत्येक…
सत्ता के अभिमान में @INCChhattisgarh सरकार संवैधानिक गरिमा भुला चुकी है।
माननीय राज्यपाल सुश्री @AnusuiyaUikey पर विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक हस्ताक्षर के लिए दबाव बनाना इस अहंकारी सरकार द्वारा निंदनीय कृत्य है। @bhupeshbaghel जी सत्ता के अहंकार में संविधान की गरिमा मत भूलिए।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 10, 2020
राज्यपाल पर विवि संशोधन विधेयक हस्ताक्षर के लिए दबाव बनाना निंदनीय।
पढ़ें- पाकिस्तान को बड़ा झटका, यूरोप के बाद अमेरिका ने भी पाक एयरलाइंस पर …
गौरतलब है कि रविंद्र चौबे ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर राज्य के विकास पर चर्चा की थी। मंत्रीजी ने विधेयकों को स्वीकृति देने का आग्रह राज्यपाल से किया था।
पढ़ें- निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 82 बांग्लादेशी नागरिकों को जमानत
बजट सत्र में छह विधेयक पारित हुए थे। राजभवन से ये विधेयक लम्बित है, जिसे बढ़ाने का आग्रह किया गया है। कुलपति चयन और ग्रांट संबंधित अन्य छह विधेयक हैं।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
13 hours ago