रमन सिंह नकली किसान हैं : CM भूपेश बघेल, कहा- किसान बनना है तो सिर पर नहीं कमर में पहनें गमछा, नेता प्रतिपक्ष ने बताई ओछी राजनीति | Raman Singh is a fake farmer: CM Bhupesh Baghel The Leader of Opposition said that there is little politics

रमन सिंह नकली किसान हैं : CM भूपेश बघेल, कहा- किसान बनना है तो सिर पर नहीं कमर में पहनें गमछा, नेता प्रतिपक्ष ने बताई ओछी राजनीति

रमन सिंह नकली किसान हैं : CM भूपेश बघेल, कहा- किसान बनना है तो सिर पर नहीं कमर में पहनें गमछा, नेता प्रतिपक्ष ने बताई ओछी राजनीति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: January 24, 2021 7:45 am IST

रायपुर। CM भूपेश बघेल रायगढ़ दौरे के लिए रवाना हो गए हैं । इससे पहले CM बघेल ने रमन सिंह पर जोरदार हमला बोला है। CM बघेल ने कहा कि रमन सिंह नकली किसान हैं, किसान बनने के लिए लाल गमछा सिर पर लगाते हैं। रमन को किसान बनना है तो कमर में गमछा पहनें।

Read More News: अब ग्रेजुएट अभ्यर्थी को ही मिलेगी ’बाबू’ की नौकरी, 45 साल पुराने भर्ती नियमों में जल्द

CM भूपेश बघेल ने पूर्व CM रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि रमन खाली बैठे हुए हैं और ट्वीट करते हैं। दिल्ली वाले रमन को काम नहीं देते हैं, किसी राज्य के चुनाव में  नहीं भेजते हैं।

Read More News: बीजेपी की ललकार…कांग्रेस भी धारदार! क्या प्रदर्शन बनाम प्रदर्शन की इस सियासी लड़ाई से किसानों का हित होगा?

वहीं CM भूपेश बघेल ने BJP नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि किसान न्याय योजना को केंद्र बोनस  मान रही है, ऐसे में BJP नेताओं को बोनस नहीं लेना चाहिए ।

Read More News: साध्वी का शराब सत्याग्रह! क्या इस मुद्दे को उछाल कर लोगों के मन की बात जानने की कोशिश की जा रही है?

CM बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो भी पंजीयन हुए हैं वे सभी किसान हैं। सरकार को अपने वादे पर खरा उतरना चाहिए
न्याय योजना की पूरी राशि आज तक नहीं दी है। रमन सरकार में भी सभी को बोनस मिला था, लेकिन हमने किसी को नहीं कहा कि बोनस ना लें, धान बेचने वाले BJP नेताओं की सूची जारी करना ओछी राजनीति है।CM के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ना बताए कौन किसान है और कौन नहीं, किसान को मालूम है कब सिर में और कमर में गमछा बांधा जाता है। यह बात रमन सिंह को भी अच्छे से मालूम है।