रमन से डॉ रमन अपनी लगन से बना, सरकार से प्रश्न करने का समान अधिकार बाबा साहब ने प्रदान किया है 'बघेल जी'- रमन सिंह | Raman Singh hit back at Congress

रमन से डॉ रमन अपनी लगन से बना, सरकार से प्रश्न करने का समान अधिकार बाबा साहब ने प्रदान किया है ‘बघेल जी’- रमन सिंह

रमन से डॉ रमन अपनी लगन से बना, सरकार से प्रश्न करने का समान अधिकार बाबा साहब ने प्रदान किया है 'बघेल जी'- रमन सिंह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: July 7, 2020 11:31 am IST

रायपुर। कांग्रेस के आरोपों के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर पलटवार किया है। पूर्व सीएम ने लिखा है कि ‘मैं रमन सिंह से “डॉ. रमन” अपनी लगन से बना।

पढ़ें- भिलाई स्टील प्लांट के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, परचेस विभाग का मैन…

पढ़ें- गुंडों और हिस्ट्रीशीटर्स की अब खैर नहीं, डीजीपी डीएम अवस्थी ने दिए …

‘मुझे “विधायक” प्रदेश की जनता ने चुना”राष्ट्रीय उपाध्यक्ष” का दायित्व मुझे मेरी पार्टी ने दिया, लेकिन प्रत्येक छत्तीसगढ़वासी को निर्वाचित सरकार से प्रश्न करने का समान अधिकार बाबा साहब के संविधान ने प्रदान किया है भूपेश बघेल जी।

पढ़ें- 18 महीने बनाम 15 साल! रमन की सरकार में 30 से अधिक घोटाले, भूपेश सरकार ने महज 18 महीने में पूरे कि…

आपको बता दें आज कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह सहित पूर्व की भाजपा सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए। रविंद्र चौबे ने बयान दिया कि आज भाजपा नेता हमरे ब्लू प्रिंट मांगते हैं लेकिन हमारे पास इनका काला चिट्ठा मौजूद है। चौबे ने भाजपा कार्यकाल के दौरान हुए कई घटनाओं और गड़बड़ियों का जिक्र करके भाजपा और रमन सिंह को घेरा है।

 
Flowers