रमन सिंह, धरमलाल कौशिक को पता होगा शराब कैसी होती है, पीसीसी चीफ ने कहा-जो पीता है उसी को पता होता है | Raman Singh, Dharamlal Kaushik would know what alcohol is like PCC Chief said - Only one who drinks knows

रमन सिंह, धरमलाल कौशिक को पता होगा शराब कैसी होती है, पीसीसी चीफ ने कहा-जो पीता है उसी को पता होता है

रमन सिंह, धरमलाल कौशिक को पता होगा शराब कैसी होती है, पीसीसी चीफ ने कहा-जो पीता है उसी को पता होता है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: October 24, 2020 8:53 am IST

पेंड्रा। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने शराब के रेट मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें- अजय सिंह बोले- पारुल साहू आप टिकाऊ साबित होना, वरना मैं मुंह दिखा

मोहन मरकाम ने कहा कि हम शराब नहीं पीते हैं, इसलिए हमें शराब का रेट भी नहीं पता है।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान, ऋचा चड्ढा सहित कई हस्तियों ने कपिल देव के शीघ्र स्वस्थ …

शराब के रेट पर रमन सिंह और धरमलाल कौशिक के बयान पर मरकाम ने कहा कि शायद वो पीते है इसलिए उन्हें शराब का रेट पता है। जो पीता है उसी को मालूम होता है कि शराब कैसी है । रमन सिंह और धरमलाल कौशिक को पता होगा शराब कैसी होती है।

 
Flowers