कांग्रेस अवसरवादी संगठन, AIUDF के साथ गठबंधन कर असम को छला, कांग्रेस का यही असली चरित्र - रमन सिंह | Raman Singh campaigned in favor of BJP candidate in Assam, opportunistic organization told Congress on alliance with AIUDF

कांग्रेस अवसरवादी संगठन, AIUDF के साथ गठबंधन कर असम को छला, कांग्रेस का यही असली चरित्र – रमन सिंह

कांग्रेस अवसरवादी संगठन, AIUDF के साथ गठबंधन कर असम को छला, कांग्रेस का यही असली चरित्र - रमन सिंह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: March 23, 2021 3:37 pm IST

डिब्रूगढ़, असम। असम में पहले चरण के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के नेता भी असम में डेरा डाले हुए है। कांग्रेस की तरफ से जहां सीएम भूपेश बघेल और विकास उपाध्याय बतौर स्टार प्रचारक पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी चुनाव प्रचार में कूद पड़ें है।

Read More: Chhattisgarh Naxal Attack: सीएम भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर जताया शोक, कहा- यह घटना निंदनीय

रमन सिंह ने आज असम के दुलियाजान विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी तेरस ग्वाला के पक्ष में प्रचार किया। जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस अवसरवादी संगठन है, कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन कर असम को छला है, धोखा दिया है। कांग्रेस का यही असली चरित्र है। उन्होंने ट्वीट कर ये बात कही है।

Read More: Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में 5 जवान शहीद, 12 जवान घायल, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने जताया दुख

आज असम के दुलियाजान विधानसभा से @BJP4Assam के प्रत्याशी श्री तेरस ग्वाला जी के पक्ष में प्रचार किया।

कांग्रेस अवसरवादी संगठन है, कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन कर असम को छला है, धोखा दिया है।

कांग्रेस का यही असली चरित्र है। pic.twitter.com/eRIY67WGTE

— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 23, 2021

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने असम के दुलियाजान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि असम के विकास के लिए भाजपा हमेशा संकल्पित रही है। यह हमारा सपनों का प्रदेश है जहां संकल्प के साथ मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल के नेतृत्व में विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में हम सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि असम की जनता अतुल्यनीय, अनुकरणीय व अद्भूत असम के संकल्प के साथ एक बार फिर से हमें समर्थन देगी। आप सबसे मिल रहे व्यापक जनसमर्थन से यह स्पष्ट है कि विकास को लेकर असम की जनता संवेदनशील है। उन्होंने जुटलीबारी टी स्टेट फिल्ड में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में संबोधित किया।

ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग में तबादले, 12 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर

वहीं असम में पूर्व सीएम रमन सिंह के चुनाव प्रचार को लेकर कृषिमंत्री रविंद्र चौबे ने तंज कसते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ की गूंज असम में होगी तो परिणाम भी वैसा ही होगा । छत्तीसगढ़ में भी हमने भाजपा की वादाखिलाफी को उजागर किया । वहां भी भाजपा की वादाखिलाफी सीएम उजागर कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि रमन सिंह देश की राजनीति के सबसे अविश्वसनीय व्यक्ति हैं । उनके असम जाकर प्रचार करने से हमें लाभ ही होगा ।

ये भी पढ़ें:निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरी, दबकर 4 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

इस पर भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता किस तरह से कांग्रेसी सरकार से त्रस्त है, जनता को तो भुलावे में रखकर, झूठे वादे करके कांग्रेस में सरकार पर आ गई है । इसकी वास्तविकता बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता वहां गए हैं । वहां पर वो कांग्रेस और छत्तीसगढ़ की सरकार की पोल खोलेंगे । उन्होंने कहा कि असम की जनता को मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास है । वहां पर दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी ।

 
Flowers