रायपुर: विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। शराब मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्षी विधायकों के बीच जोरदार बहस हुई। सदन में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सदन में कहा कि सरकार ने विभागों के 30 प्रतिशत बजट कटौती की है और कटौती हुई है तो अनुपूरक बजट की जरूरत क्यों?
राज्य सरकार वेंटिलेटर के बाद अब कोमा में है। डेढ़ साल में सरकार ने 24 हजार करोड़ कर्ज लिया है। इनका कार्यकाल पूरा होते-होते प्रदेश पर एक लाख कारोड़ का कर्ज हो जाएगा। ब्याज के रूप में सालाना 10 हजार करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा। इसके कारण विकास का कार्य रुक गया है।
सरकार की आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया है।
इससे पहले सदन में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने अचानकमार टाइगर रिज़र्व में बुजुर्ग आदिवासी से मारपीट का मामला उठाया था। इस मामले में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने रेंजर को निलम्बित करने की घोषणा की है। साथ ही अन्य अधिकारियों की जांच के लिए पीसीसी वाइल्ड लाइफ की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की बात कही है।