राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला में शामिल होने आए अमरकण्टक पंच अग्निपीठ के रामकृष्णानन्द महाराज का बड़ा बयान है जिसमें उन्होने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का विरोध किया है, आदिवासी अपने को हिंदू माने वाले अभियान पर बोलते हुए उन्होने कहा कि मोहन भागवत राम को भगवान नहीं महापुरुष बताते हैं, जो इंसान राम को भगवान नहीं मानता उन्हें हम कैसे हिन्दू माने।
ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल 10 फरवरी को करेंगे प्रदेश के नवगठित 28वें जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का उद्घाटन,…
उन्होने कहा कि हमें आशंका है कि मोहन भागवत हिंदू नहीं है, जबकि आदिवासी हिन्दू हैं, उनका देव बड़ादेव महादेव है, सभी आश्रम जंगल में आदिवासियों के बीच हैं। बता दें कि आरएसएस देश में एक ऐसा अभियान चलाने की बात कर रहा है जिसमें आगामी जनगणना में आदिवासियों द्वारा खुद को हिंदू बताने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें: खुद को रेला नृत्य करने से नहीं रोक पाए सीएम भूपेश बघेल, आम लोगों के…
इसके साथ ही राममंदिर निर्माण ट्रस्ट पर रामकृष्णानन्द ने बयान देते हुए कहा कि बहुत जल्द ट्रस्ट का विरोध साधु-संत करेंगे। ट्रस्ट मनमानी और सरकार से प्रभावित है, ट्रस्ट में किसी शंकराचार्य को शामिल नहीं किया गया है, जो सन्यासी नहीं उनको ट्रस्ट में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें: मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारी संघ लामबंद, ‘नो हाॅकर्स जोन’…