राम मंदिर 'भूमिपूजन' से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- पूरा हो रहा मेरा सपना, पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन | Ram Mandir: Veteran BJP leader LK Advani says- One such dream, close to my heart is getting fulfilled

राम मंदिर ‘भूमिपूजन’ से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- पूरा हो रहा मेरा सपना, पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन

राम मंदिर 'भूमिपूजन' से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- पूरा हो रहा मेरा सपना, पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: August 4, 2020 5:24 pm IST

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी कल मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। भूमिपूजन के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा, जिसका पूरे देश के लोगों को इंतेजार है। वहीं, भूमिपूजन से पहले भूमिपूजन से पहले लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर पर अपना बयान जारी किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भी कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन कोरोना के मद्देनजर उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

Read More: दिवंगत विधायक भीमा मंडावी हत्या मामले में NIA को बड़ी सफलता, आरोपी हरिपाल सिंह चौहान गिरफ्तार

मीडिया से बात करते हुए लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि मुझे ये महसूस होता है कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान, भाग्य ने मुझे 1990 में सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा के रूप में एक महत्वपूर्ण कर्तव्य निभाने का मौका दिया। जिसने अपने लोगों की आकांक्षाओं, ऊर्जा और जुनून को मजबूत करने में मदद की। श्रीराम भारत की सांस्कृतिक और सभ्यता की विरासत में एक सम्मानित स्थान पर काबिज हैं और अनुग्रह, गरिमा और अलंकरण के प्रतीक हैं। यह मेरा विश्वास है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को उनके गुणों को याद रखने के लिए प्रेरित करेगा।

Read More: महेंद्र कर्मा की जयंती की जयंति पर सीएम भूपेश बघेल ने किया नमन, बताया उन्हें क्यों कहा जाता था ‘बस्तर टाइगर’

उन्होंने आगे कहा कि ये भी मेरा विश्वास है कि राम मंदिर सभी के लिए न्याय के साथ एक मजबूत, समृद्ध, शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण राष्ट्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा और किसी को भी बाहर नहीं करेगा, ताकि हम वास्तव में राम राज्य में सुशासन का प्रतीक बन सकें। आपको बता दें कि राम मंदिर आंदोलन में लालकृष्ण आडवाणी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या तक रथयात्रा निकाली। इसे बाद ही आंदोलन में तेजी आई।

Read More: राजधानी के सभी राम मंदिरों में बढ़ाई गई सुरक्षा, पूरे शहर में 500 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनात

 
Flowers