राम मंदिर 'भूमिपूजन' के लिए मुहूर्त तय करने वाले पुजारी को मिल रही धमकियां, सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले को लेकर किया था अलर्ट | Ram Mandir: Threats to priests who set the auspicious time for Ram temple 'Bhoomipujan'

राम मंदिर ‘भूमिपूजन’ के लिए मुहूर्त तय करने वाले पुजारी को मिल रही धमकियां, सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले को लेकर किया था अलर्ट

राम मंदिर 'भूमिपूजन' के लिए मुहूर्त तय करने वाले पुजारी को मिल रही धमकियां, सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले को लेकर किया था अलर्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: August 4, 2020 12:14 pm IST

अयोध्या: कल होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए अयोध्या में तैयारी पूरी हो चुकी है। लोगों को अब उस पल का बेसब्री से इंतेजार है, जब पीएम मोदी भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। भूमिपूजन के लिए उत्साह पूरे देश में देखा जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ‘भूमि पूजन’ करने के लिए शुभ समय तय करने वाले 75 वर्षीय पुजारी एन आर विजयेंद्र शर्मा को फोन पर धमकी मिल रही है। धमकी मिलने के बाद पुजारी एन आर विजयेंद्र शर्मा ने थाने में शिकायत की है। वहीं, कर्नाटक के बेलगावी में उनके आवास पर सुरक्षा प्रदान की गई है।

Read More: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश के इन 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना, कुछ देर बाद..

मामले को लेकर पुजारी एन आर विजयेंद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मुझे अलग-अलग नंबरों से फोन आ रहे हैं। सभी कॉलर ‘भूमिपूजन’ की तारिख तय करने को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। एक कॉलर ने मुझसे पूछा कि उन्होंने ‘भूमिपूजन’ की तारीख क्यों निर्धारित की है? ‘उसने कहा’ ‘आप इन सब में क्यों पड़ना चाहते हैं?’ मैंने कहा कि आयोजकों ने मुझसे ‘भूमि पूजन’ के लिए शुभ तारीख बताने के लिए अनुरोध किया था और मैंने उन्हें बता दिया।

Read More: अयोध्या में मूंछ वाले राम की मांग, हिंदुत्ववादी नेता ने कहा- मूंछें नहीं होंगी तो मेरे जैसे भक्तों के लिए मंदिर का कोई अर्थ नहीं

आतंकी हमले का अलर्ट
बता दें कि राम मंदिर भूमिपूजन का समय तय होने के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों ने 5 अगस्त को अयोध्या में आतंकी हमले की आशंका जताई थी। सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई ने यह साजिश रची है और पाकिस्तानी आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भारत भेजा है। इस इनपुट्स के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। खुफिया जानकारी के मुताबिक आईएसआई ने आतंकियों के गुट को अलग-अलग हमले करने को कहा है। इन्हें वीआईपी लोगों को भी निशाना बनाने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ आतंकी देश में प्रवेश कर चुके हैं।

Read More: निर्माण के बाद ऐसा दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर.. तस्वीरें जारी

 
Flowers