रायपुर: 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगातार जारी हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे, जिसके चलते पूरे अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है। वहीं, राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर पूरे देश में जश्न का महौल बना हुआ है। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर में सभी राम मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था की कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के मद्देनजर रायपुर एएसपी ने शहर के सभी सीएसपी की मंगलवार को मैराथन बैठक ली है। बैठक के दौरान शहर के राममंदिरों में भजन मंडलियों द्वारा भजन करने की मांग आवेदन पर विचार किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कुछ स्थानों पर राम भजन की अनुमति दी जा सकती है।
बताया जा रहा हे कि पूरे शहर में 500 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। शहर के सभी सीएपी को अतिरिक्त पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील की है।
Read More: केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी