राम जन्म भूमि पूजन कार्यक्रम : पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे मंच साझा, देखिए कुल कितने लोगों को है मंच पर रहने की अनुमति | Ram Janmabhoomi Pujan Program : PM Modi and Sangh chief Mohan Bhagwat will share the stage See how many people are allowed to live on stage

राम जन्म भूमि पूजन कार्यक्रम : पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे मंच साझा, देखिए कुल कितने लोगों को है मंच पर रहने की अनुमति

राम जन्म भूमि पूजन कार्यक्रम : पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे मंच साझा, देखिए कुल कितने लोगों को है मंच पर रहने की अनुमति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : August 2, 2020/4:31 am IST

नई दिल्ली । अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम की अयोध्या यात्रा को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। वहीं दूसरी ओर योगी सरकार इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटी हुई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसके राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कई लोगों को न्योता दिया है।

ये भी पढ़ें- ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट का आह्वान, दान कर मंदिर नि…

पीएम मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारियों के बीच शनिवार को एसपीजी पहुंच गई। एसपीजी के सुरक्षा अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। एसपीजी आज से सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथ में ले लेगी।

ये भी पढ़ें- उमा भारती को भूमि पूजन में शामिल होने मिला न्योता, राम मंदिर आंदोलन…

इसके एक दिन पहले सीएम आदित्यनाथ योगी ने पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए शासन की पूरी टीम ही यहां उतार दी। वहीं कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन कराने के लिए अलग-अलग स्तरों पर 50-50 मेहमानों की सूची तैयार की गयी है।

ये भी पढ़ें- PUBG गेम ने ली छात्र की जान, RSS कार्यकर्ता ने पुत्र को रोका तो खुद…

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों की दी गई जानकारी के मुताबिक भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले विशेष मेहमानों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठाने के पंडाल का क्षेत्रफल बढ़ा कर दो गुना कर दिया गया है। इसके साथ दो अलग-अलग मंच भी तैयार किया जा रहा है। मुख्य मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी व संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन व मुख्यमंत्री योगी समेत रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास विराजमान होंगे।