रायपुर: 3 अप्रैल को बीजापुर के तर्रेम मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए कोबरा के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने छोड़ दिया है। आज करीब चार बजे नक्सलियों ने राकेश्वर को जनअदालत लगाकर पद्मश्री धरमपाल सैनी और तेलम बोरैया की मौजूदगी में रिहाई किया। इस दौरान मुरतुंडा की सरपंच सुखमती हक्का और रिटायर्ड टीचर रुद्र करे भी मौजूद थे।
Read More: ओडिशा से छत्तीसगढ़ आने-जाने वाली सभी बसों पर लगा प्रतिबंध, निर्देश जारी
राकेश्वर की रिहाई के बाद उनके घर जम्मू में जश्न का माहौल नजर आया। परिजनों ने खबर सुनकर आईबीसी24 का आभार भी जताया। फिलहाल रिहा जवान बासागुड़ा कैंप में हैं, जहां उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया है। इसके बाद इन्हें रायपुर लाने की तैयारी है।