अब पांच दिनों तक चलेगा राज्योत्सव, दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई राज्यपाल अनुसुइया उइके, उद्योगनीति पर सरकार को सराहा | Rajyotsav will now run for five days, Governor Anusuiya Uike joined as chief guest on second day

अब पांच दिनों तक चलेगा राज्योत्सव, दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई राज्यपाल अनुसुइया उइके, उद्योगनीति पर सरकार को सराहा

अब पांच दिनों तक चलेगा राज्योत्सव, दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई राज्यपाल अनुसुइया उइके, उद्योगनीति पर सरकार को सराहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: November 2, 2019 2:00 pm IST

रायपुर। आज राज्योत्सव के दूसरे दिन राज्यपाल अनुसुईया उईके बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। इस दौरान अनुसुइया उइके ने कहा कि हम किन क्षेत्रों में पीछे हैं इस पर भी सरकार ध्यान दे। उन्होने राज्य सरकार को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि हमें नक्सली समस्या को ख़त्म करना होगा। आज दुनिया छत्तीसगढ़ को एक समृद्ध प्रदेश के रूप में देख रही है।

यह भी पढ़ें — दाने दाने को मोहताज ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव, दो महीने से नही मिला राशन

इसके साथ ही राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की उद्योग नीति की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार गम्भीर है। उन्होने कहा कि मैंने भी किसानों के मुद्दों पर pm को पत्र लिखा है, इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि राज्योत्सव एक हफ़्ते का होना चाहिए ताकि राज्य की जनता आनंद ले सकें। प्रदेश की जनता दूर दूर क्षेत्रों से आती है।

यह भी पढ़ें — अवैध रेत उत्खनन रोकने खुद ही पहुंच गई कांग्रेस विधायक अंबिका सिंहदेव, मौके पर पकड़े गए 15 वाहन

राज्यपाल के राज्योत्सव को बढ़ाने की बात के बाद सीएम भूपेश बघेल फिर से मंच पर आए और उन्होने राज्योत्सव को दो दिन और बढ़ाने की घोषणा की। इसी के साथ ही राज्योत्सव अब पांच दिनो तक मनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि यदि लोग चाहेगें तो फिर से दो दिन राज्योत्सव बढ़ाया जाएगा। फिलहाल पांच दिनों की घोषणा हो चुकी है। राज्योत्सव के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा सभी मंत्री और कुछ विधायकों के आलवा भाजपा नेता नंद कुमार साय भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें — बीसीसीआई ने दो क्रिकेटरों पर लगाया दो साल का बैन, उम्र गलत बताने पर हुई कार्रवाई

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/5ZyXS-Km9Hs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>