जबलपुर। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में विजयी पाने केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है। इस बीच कोरोना के महायुद्ध में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सुझाव दिए हैं।
Read More News: दूरदर्शन के लौटे पुराने दिन, ‘श्रीराम’ ने दिलाई नंबर वन पोजीशन, टीआरपी में
Protective gears , ancillary support equipment etc for carona warriors. 4) Enforce isolation both in homes & in hospitals. Even ambulances , cars & other support systems be dedicated. 5) Ensure minimal food arrangements & some cash for the poor. 6) Depoliticise the war.2/2
— Vivek Tankha (@VTankha) April 10, 2020
सोशल मीडिया के जरिए विवेक तन्खा ने अपनी बात रखी है। उन्होंने ट्वीट कर 6 सुझाव दिए हैं। इनमें 1- राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर टास्क फोर्स गठित किया जाए।
2- देशभर में कोरोना ट्रीटमेंट हॉस्पिटल बनाए जाएं।
3- पीपीई किट्स की आपूर्ति बढ़ाई जाए।
4- संदिग्धों के आइसोलेशन की संख्या बढ़ाई जाए।
5- गरीबों को भोजन और नगद राशि की सुविधा दी जाए।
6- कोरोना के खिलाफ जंग में ना हो राजनीति।
To combat carona we need ;
1) Constitute task force at national & state level immediately to plan & strategies war Ag #COVIDー19 2) Build , dedicate & locate exclusive Covid hospitals in India. 3) Ensure supply of Kits / PPE : 1/2— Vivek Tankha (@VTankha) April 10, 2020
Read More News:EMI पर 3 महीने की मोहलत पर आपको कितना हो रहा नफा-नुकसान.. जानिए