ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। जिलाकोर्ट की JMFC पवन पटेल की अदालत में यह परिवाद पेश किया गया। परिवाद पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़े आरोप लगाए गए हैं। परिवाद में कहा गया है कि सिधिंया ने अपने ऊपर दर्ज आर्थिक अपराध के मामले की जानकारी नामांकन पत्र में छिपाई है।
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रहे फूलसिंह बरैया का बड़ा बयान, बोल…
परिवाद सुनने के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता को भोपाल कोर्ट में पिटीशन दायर करने की सलाह दी है। कोर्ट ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में पिटीशन दायर होती है, कांग्रेसी नेता गोपीलाल भारतीय के अधिवक्ता कुबेर बौद्ध ने ये परिवाद दायर किया है।
ये भी पढ़ें: बागी उम्मीदार के भाजपा ज्वाइन करने से बढ़ी नाराजगी, पूर्व विधायक भं…
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर एमपी से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं।
ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट, बोले ‘कांग्रेस नेताओं द्वारा न…