जानकारी छिपाने वाले जमातियों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या का मामला, कलेक्टर ने जारी किया आदेश | Rajnandgaon Collector Order to Registers Murder case against a all persons who hide his travel history

जानकारी छिपाने वाले जमातियों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या का मामला, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

जानकारी छिपाने वाले जमातियों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या का मामला, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : April 10, 2020/1:26 pm IST

राजनांदगांव: कोरबा के कटघोरा में कोरोना संक्रमित 8 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में सख्ती बरती जा रही है। बता दें प्रदेश में पाए गए 8 नए मरीजों का संपर्क तगलीगी जमात के लोगों से था। इसी के चलते जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निदेश दिया गया है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिला प्रशासन ने मरकज में शामिल होकर लौटे जमातियों और बाहर से आए लोगों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया जाएगा।

Read More: प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस और 12 अप्रैल को राज्य मंत्री परिषद की बैठक में चर्चा के बाद लॉकडाउन के बारे में लिया जाएगा निर्णय- सीएम भूपेश बघेल

जिला कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि हालात को देखते हुए सभी धार्मिक आयोजनों, सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। जिले के कई इलाकों में तबलीगी जमात के लोगों का आना-जाना रहा है। वहीं, तबलीगी जमात के लोगों में संक्रमण की खबरें लगातार सामने आ रही है और छत्तीसगढ़ में भी बीते दिनों 8 तबलीगी जमात के लोग संक्रमित पाए गए थे।

Read More: NEET Exam 2020 : छात्र अब कर सकते हैं अपने एग्जाम सेंटर में बदलाव, NTA ने दी व्यवस्था

हालात को देखते हुए 1 मार्च के बाद कहीं भी बाहर यात्रा करने वाले और अपने घर से दूर रह रहे लोग तत्काल प्रभाव से प्रशासन को सूचना दें। किसी भी शर्त पर अगर जानकारी छिपाई जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, हत्या और हत्या की कोशिश के मामले दर्ज किए जाएंगे।

Read More: पंजाब में 1 मई तक लॉक डाउन, कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला