शारजाह: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर छक्कों की बारिश देखने को मिली। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर 226 रन बनाकर चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने इतने बड़े स्कोर का सफलता से पीछा किया है। इस मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की सेंचुरी और हाफ सेंचुरी पर स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और राहुल तेवतिया की हाफसेंचुरी भारी पड़ी और राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के जबड़े से जीत छीन ली।
इससे पहले किंग्स इलेवन को बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कर्नाटक के ये दोनों बल्लेबाज हावी हो गये। अग्रवाल शुरू से बड़े शॉट खेलने के मूड में दिखे। उन्होंने 50 गेंदों पर 106 रन बनाये जिसमें दस चौके और सात छक्के शामिल हैं। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले राहुल ने 54 गेंदों का सामना किया तथा अपनी 69 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। निकोलस पूरण आठ गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
शारजाह की पिच को शुरू से ही बल्लेबाजों के लिये अनुकूल माना जा रहा था तथा अग्रवाल और राहुल ने इसका पूरा फायदा उठाया और आईपीएल में पहले विकेट के लिये तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभायी। इन दोनों ने पावरप्ले में 60 रन जोड़े। यह आलम तब था जबकि पावरप्ले के पहले ओवर में जयदेव उनादकट ने तीन और अंतिम ओवर में जोफ्रा आर्चर ने केवल दो रन दिये। लेकिन इस बीच अग्रवाल ने अंकित राजपूत और उनादकट पर छक्के लगाये जबकि चौथे ओवर में गेंद थामने वाले आर्चर का राहुल ने लगातार तीन चौकों से स्वागत किया। राजपूत ने अपने दूसरे ओवर में भी 17 रन लुटाये। अग्रवाल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली गयी 89 पारी की पुनरावृत्ति कर रहे थे। लेग स्पिनर राहुल तेवतिया के पहले ओवर में लगाये गये उनके दोनों छक्के दर्शनीय थे। उन्होंने दूसरे लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल पर छक्का लगाकर केवल 26 गेंदों पर 50 रन पूरे किये।
Read More: यशराज फिल्म्स ने पूरे किए 50 साल, 1973 में ‘दाग: द पोयम ऑफ लव’ से हुई थी सफर की शुरूआत
अग्रवाल ने अगले 50 रन हालांकि केवल 19 गेंदों पर बनाये और 45 गेंदों पर सैकड़ा पूरा करके आईपीएल में यूसुफ पठान (37 गेंद) के बाद सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। अग्रवाल ने आईपीएल में पहला शतक लगाने के बाद टॉम कुरेन की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दिया।राहुल भी राजपूत के अगले ओवर में पवेलियन लौट गये। पिछले मैच में नाबाद 132 रन बनाने वाले राहुल अपनी पिछली पारी की तरह प्रवाहमय नहीं दिखे लेकिन उन्होंने अग्रवाल का अच्छा साथ दिया तथा 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। आखिरी ओवरों में पूरण ने लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया। उन्होंने अपने तीने में से दो छक्के आर्चर पर लगाये जिन्होंने चार ओवर में 46 रन दिये। ग्लेन मैक्सवेल 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 26 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन
Brilliant half-centuries by Smith, Samson and Tewatia help @rajasthanroyals win a thriller of a game here in Sharjah.#Dream11IPL #RRvKXIP pic.twitter.com/cczDkeVoW0
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
7 hours ago