जयपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार लगातार प्रयासरत है। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों तक पर लॉक डाउन करने का ऐलान किया है। बावजूद इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या और मरने वालों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन लगातार घर से बाहर निकलने वालों पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। राजस्थान से एक ऐसा नजारा आया है, जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंग।
दरअसल यह मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ का है, जहां लॉक डाउन के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को बीच सड़क पर मुर्गा बनावाया है। इतना ही नहीं मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने उठक-बैठक भी करवाया।
बता दें कि बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन करने का ऐलान किया था। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कोविड 19 से बचाव के लिए लॉक डाउन ही एक उपाय है। उन्होंने देशवासियों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी।
Read More: बैंक लोन और ईएमआई में छूट दें सरकार, सांसद विजय बघेल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से की मांग
#WATCH Rajasthan Police punish youngsters for allegedly violating #CoronavirusLockdown in Pratapgarh. pic.twitter.com/OuLnLNcNF7
— ANI (@ANI) March 26, 2020
Follow us on your favorite platform: