Ladies Toilet से बाहर निकलते दिखाई दिए मंत्री जी, अंदर मौजूद थी एक और महिला, भाजपा नेता ने शेयर किया वीडियो | rajasthan industry minister parasadilal meena using ladies toilet video viral on social media

Ladies Toilet से बाहर निकलते दिखाई दिए मंत्री जी, अंदर मौजूद थी एक और महिला, भाजपा नेता ने शेयर किया वीडियो

Ladies Toilet से बाहर निकलते दिखाई दिए मंत्री जी, अंदर मौजूद थी एक और महिला, भाजपा नेता ने शेयर किया वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: February 21, 2021 10:59 am IST

जयपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा का एक वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री मीणा लेडीज टॉयलेट से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि एक महिला भी टॉयलेट के अंदर दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि परसादी लाल मीणा ने लेडीज टॉयलेट का इस्तेमाल किया था।

Read More: Dananeer Mobeen: पाकिस्तानी हुस्न की परी, Pawri Hori Hai से रातोंरात चमकी, देखें Bold Photos

इस वीडियो को भाजपा के पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है। लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि महिला शौचालय का सदुपयोग करते हुए राजस्थान सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा। इस 19 सेकेंड के वायरल वीडियो में मंत्री परसादी लाल मीणा लेडीज टॉयलेट से हाथ धोकर बाहर आते हुए दिख रहे हैं। वे जैसे ही टॉयलेट से बाहर निकलते हैं एक महिला भी टॉयलेट में हाथ धोते नजर आती है।

Read More: नरोत्तम मिश्रा ने कहा, बंगाल की बेटी की विदाई का वक्त आ गया, जनता बना चुकी है कमल​ खिलाने का मन, हमले से BJP कार्यकर्ता डरने वाले नहीं

टॉयलेट में निकलते हुए मंत्री परसादी लाल मीणा को वीडियो बनाने वाला शख्स टोकता है और कहता है, गुरुदेव थोड़ा ऊपर तो गौर कर लेते, लेडीज टॉयलेट में जा रहे हैं। लेकिन वह उस व्‍यक्ति को नजरअंदाज करते हुए निकल जाते हैं।

Read More: चंद घंटे के भीतर पुलिस ने किडनैप हुए बच्चे को छुड़ाया, सीएम बघेल ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा- Well done team Keep it up