जयपुर। राजस्थान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच राजनीतिक विवाद अब सरकार के अस्तित्व पर आ गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर रविवार रात हुई बैठक में मंत्रियों सहित लगभग 75 विधायक मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- ‘एक साल तक तुम्हें यहीं खड़ा रख सकता हूं’, मंत्री के बेटे ने महिला …
उधर, आज की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और अविनाश पांडे की गहलोत के साथ देर रात लंबी बैठक चली, जिसके बाद पार्टी ने व्हिप जारी करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें- कैलाश विजवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस में भयंकर असंतोष, यही हाल रहा तो अन्य राज्यों में
इसके साथ ही राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि 109 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जुड़े समर्थन पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए हैं। अविनाश पांडे ने कहा, “सोमवार सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों की मौजूदगी को अनिवार्य करने के लिए पार्टी ने व्हिप जारी किया है। अगर कोई विधायक बिना कोई कारण बताए सोमवार की बैठक से गैरहाजिर होता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।..
दिल्ली की अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले के…
34 mins ago