Raj Kundra Case sagarika shona : राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस से कहा था- वीडियो कॉल में पूरे कपड़े उतारकर ऑडिशन दीजिए! वायरल हुआ वीडियो | Raj Kundra Case update : raj kundra arrested when asked sagarika shona suman for nude audition video

Raj Kundra Case sagarika shona : राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस से कहा था- वीडियो कॉल में पूरे कपड़े उतारकर ऑडिशन दीजिए! वायरल हुआ वीडियो

Raj Kundra Case sagarika shona : राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस से कहा था- वीडियो कॉल में पूरे कपड़े उतारकर ऑडिशन दीजिए! वायरल हुआ वीडियो

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:15 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:15 am IST

Raj Kundra Case sagarika shona

मुंबई : पोर्न फिल्म बनाने और ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए लोगों के परोसने के आरोप में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, दूसरी ओर राज कुंद्रा को लेकर कई अहम खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि फरवरी के महीने में जब राज कुंद्रा का नाम इस मामले में सामने आया था उस दौरान एक्ट्रेस सागारिका शोना सुमन ने भी बिजनेसमैन पर आरोप लगाए थे और उन्हें इस बिजनेस का मास्टरमाइंड बताया था।

Read More: ट्रेन के नीचे आ गए बुजुर्ग, थम गई सबकी सांसें.. ड्राइवर की सूझबूझ से बच गई जान.. वीडियो वायरल

दरअसल एक्ट्रेस सागारिका शोना सुमन ने फरवरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर सागारिका शोना सुमन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सागारिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राज कुंद्रा को  जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इसकी वजह ये है कि इस रैकेट में बहुत सारे लोगों की लाइफ खराब हो रही है।

Read More: How to make caste certificate in Hindi ? नहीं भटकना होगा जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए, अब गांव में ही ऐसे बनेगा कास्ट सर्टिफिकेट

इस वायरल वीडियो में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सागारिका ने कहा है कि मेरे लिए अब तक का सबसे बुरा अनुभव तब था जब मुझे न्यूड होकर वीडियो कॉल पर ऑडिशन देने के लिए कहा गया था। मैंने ऑडिशन देने से मना कर दिया था। कॉल पर बहुत सारे लोग थे। इसमें उमेश कामत भी थे जो राज कुंद्रा के असिस्टेंट हैं। कामत लगातार कह रहे थे कि सभी साइट्स राज कुंद्रा ही चलाते हैं। मैं जानना चाहती हूं कि अभी तक राज कुंद्रा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है।

Read More: 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, लेकिन शिक्षकों के लिए ये होगी शर्तें, संक्रमण की रफ्तार थमने के बाइ इस यहां लिया गया फैसला

 
Flowers