प्रदेश का सबसे बड़ा संक्रमित एरिया बना रायपुर का मंगल बाजार, 1 फेरीवाले से 50 लोग हुए संक्रमित | Raipur's Mangal Bazar became the largest infected area in the state, 50 people were infected with 1 hawker

प्रदेश का सबसे बड़ा संक्रमित एरिया बना रायपुर का मंगल बाजार, 1 फेरीवाले से 50 लोग हुए संक्रमित

प्रदेश का सबसे बड़ा संक्रमित एरिया बना रायपुर का मंगल बाजार, 1 फेरीवाले से 50 लोग हुए संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : July 18, 2020/8:05 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में तेजी से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। शहर में पुलिस, डॉक्टर, रहवासी, फेरीवाला, गृहणी सहित अन्य वर्गों के लोग तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। जिसकी वजह से राजधानी अब हाटॅस्पाट बनता नजर जा रहा है।

Read More News: मोदी सरकार ने किया उपभोक्ता संरक्षण कानून में बड़ा सुधार, भ्रामक विज्ञापन देना पड़ेगा महंगा, कहीं भी दर्ज कराया जा सकता है प्रकरण

मंगल बाजार बना प्रदेश का सबसे बड़ा संक्रमित एरिया

कोरोना के बढ़ते मामले में शहर का मंगल बाजार प्रदेश का सबसे बड़ा संक्रमित एरिया बना है। इलाके में कोरोना के रोकथाम को लेकर लगातार लापरवाही सामने आई है। जिसकी वजह से यहां से हर दिन दर्जनभर से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां सबसे पहले कपड़े बेचने वाले शख्स के संपर्क में आए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद एक फेरीवाला से 50 लोग संक्रमित हो गए।

Read More News: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कर्मचारियों के लिए जारी किए निर्देश, शादी समारोह सहित इन आयोजनों में शिरकत करने से पहले लेनी होगी अनुमति

शुक्रवार को सामने आए 127 केस में सबसे ज्यादा मंगलबाजार इलाके से मिले हैं। इसके अलावा इस इलाके से डॉक्टर, पुलिस वाले सहित अन्य सभी वर्गों के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब निगम और स्वास्थ्य अमला कार्रवाई में जुटा है। कांन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ पूरे एरिया को सेनेटाइज किया जा रहा है।

Read More News:  वनरक्षक ने रेंजर की कर दी बोलती बंद.. अवैध कटाई पर ली ऐसी क्लास.. वीडियो हो गया वायरल