'टूलकिट' केस, संबित पात्रा से आज पूछताछ करेगी रायपुर पुलिस, व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने भेजा था नोटिस | Raipur police will interrogate 'toolkit' case, Sambit Patra today

‘टूलकिट’ केस, संबित पात्रा से आज पूछताछ करेगी रायपुर पुलिस, व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने भेजा था नोटिस

'टूलकिट' केस, संबित पात्रा से आज पूछताछ करेगी रायपुर पुलिस, व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने भेजा था नोटिस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: May 26, 2021 4:18 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। ‘टूलकिट’ मामले ने देशभर के साथ अब छत्तीसगढ़ की सियासत में भी तूल पकड़ लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से आज इस मसले पर पूछताछ होगी। राजधानी की पुलिस आज 11 बजे पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजा है। 

पढ़ें- सोनू सूद ने वीडियो कॉल कर रेणु से की बात, इंजेक्शन जल्द दिलाने का किया वादा, सोशल मीडिया पर लगाई …

नोटिस के जरिए आज व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर की बात कही गई है। पहले नोटिस के जवाब में पात्रा के वकील ने 1 सप्ताह का समय मांगा था । ये पूछताछ सिविल लाइन थाना में होगी। 

पढ़ें- बारात में ढोल बजाना दूल्हे को पड़ गया भारी, ग्रामीणों ने कर दी बेरह…

आपको बता दें ‘टूलकिट’ मामले में संबित पात्रा और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज है।

 
Flowers