रायपुर पुलिस लाइन बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, पिछले 24 घंटे में 31 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित | Raipur Police Line Become as New Hotspot of Corona Virus

रायपुर पुलिस लाइन बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, पिछले 24 घंटे में 31 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

रायपुर पुलिस लाइन बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, पिछले 24 घंटे में 31 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: July 30, 2020 6:30 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है, यहां रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। आज भी जिले से 104 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर का पुलिस लाइन नया हॉट स्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 31 पुलिसकर्मी कोरोना की जद में आ गए हैं। वहीं जिले में 3 डॉक्टर और 3 नर्सिंग स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Read More: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई, 48 घंटे के भीतर दो लाख रूपए जुर्माना

वहीं, बात पूरे प्रदेश की करें तो आज छत्तीसगढ़ में 256 नए मामले सामने आए हैं। आज मिले कुल 256 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8856 हो गई है। इनमें से 5921 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2884 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 51 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Read More: छत्तीसगढ़ में अगस्त के अंतिम सप्ताह में हो सकता है मानसून सत्र, सिर्फ प्रश्न करने और जवाब देने वाले सदस्यों की होगी सदन में मौजूदगी

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 104
राजनांदगांव- 21
जांजगीर- 17
कवर्धा- 17
कोरिया- 13
दुर्ग- 15
बिलासपुर- 12
कोण्डागांव- 9
सरगुजा- 8
सूरजपुर- 6
रायगढ़- 5
जांजगीर- 4
बलौदाबाजार- 4
कांकेर- 3
नारायणपुर- 3
महासमुंद- 2
मुंगेली- 2
बस्तर- 2
दंतेवाड़ा- 2
कोरबा- 2
जशपुर- 2
बेमेतरा- 1
गरियाबंद- 1
बलरामपुर- 1

 
Flowers