खैर नहीं पान-गुटखा खाकर 'मोर रायपुर' की सड़कों को गंदा करने वालों की, देना होगा भारी जुर्माना | Raipur Nagar Nigam Preparing for Action against persons who chowing pan-Guthkha and Spitting in Traffic Signal

खैर नहीं पान-गुटखा खाकर ‘मोर रायपुर’ की सड़कों को गंदा करने वालों की, देना होगा भारी जुर्माना

खैर नहीं पान-गुटखा खाकर 'मोर रायपुर' की सड़कों को गंदा करने वालों की, देना होगा भारी जुर्माना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: December 17, 2019 2:10 am IST

रायपुर: पान गुटखा खाने वालों की छत्तीसगढ़ में शामत आने वाली है। दरअसल अब पान गुटखा खाकर राजधानी रायपुर की सड़कों को गंदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की तैयारी की जा रही है। पान-गुटखा खकर सड़कों पर थूकने वालों पर शहर के हर चौक चौराहों पर लगे कैमरे की मदद से नजर रखी जाएगी। इसके बाद उनके घरों में मोटी रकम का चालान भिजवाया जाएगा। तो हो जाइए सावधान, अब खैर नहीं गुटखा खाकर थूकने वालों की।

Read More: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, 7 दिन में 5 बैठकें, सरकार पेश कर करेगी अनुपूरक बजट

दरअसल स्मार्ट सिटी ‘मोर रायपुर’ योजना के तहत तहत नगर निगम रायपुर ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर पान गुटखा खाकर सड़कों पर थूकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम शहर के हर चौक-चौराहो पर लगे एनटीएम कैमरो की मदद से ऐसे लोगो को चिन्हांकिंत कर उनकी गाड़ी नंबर के आधार पर यातायात पुलिस की मदद से उनके दिए पते पर मोटी रकम का चालान भिजवाएगी।

Read More: कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर जश्न की तैयारियां, पीसीसी भवन में जोर शोर से तैयारियां जारी

वहीं, चालान नहीं भरने पर नगर निगम पुलिस विभाग के साथ मिलकर वाहनों की जब्ती कार्रवाई भी कर सकती है। बताया जा रहा है कि पान-गुटखा खाकर शहर में गंदगी फैलाने वालो के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद से शुरू करेगी।

Read More: पंधी में आज पंच-सरपंच और किसान सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल, देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात