रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि महापौर प्रमोद दुबे ने राम मंदिर निर्माण के लिए लाख एक हजार रुपए दान देने का ऐलान किया है। साथ ही रायपुर नगर निगम के सभी पार्षदों से अपील की है कि वे राम मंदिर निर्माण के लिए एक माह का वेतन दान करें।
इससे पहले राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि अब राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सदियों पुराने मामले में अपना ऐतिहासिक फैसला देते हुए कहा है कि राम जन्मभूमि में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जाए। कोर्ट ने कहा है कि ट्रस्ट बनाकर मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार को तीन महीने के भीतर मंदिर निर्माण के लिए नियम बनाने को कहा गया है। वहीं, कोर्ट ने मुस्लिम पक्षकार को अन्य जगह पर 5 एकड़ जमीन देने और निर्माही अखाड़ा की याचिका को खारीज करते हुए राम लला की सेवा का अधिकार देने से इनकार कर दिया है।
Read More: पुन्नी स्नान के दौरान खुद को रोक नहीं पाए बघेल, ‘दाऊजी’ का देसी अंदाज.. देखिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yZZvEQp3aAo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>