वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए मेयर ऐजार ढेबर का बड़ा ऐलान, ज्यादा टीकाकरण करने तीन वार्डों को मिलेगा इनाम | Raipur Mayor aijaz dhebar announced Three wards with more vaccination will get reward

वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए मेयर ऐजार ढेबर का बड़ा ऐलान, ज्यादा टीकाकरण करने तीन वार्डों को मिलेगा इनाम

वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए मेयर ऐजार ढेबर का बड़ा ऐलान, ज्यादा टीकाकरण करने तीन वार्डों को मिलेगा इनाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: June 22, 2021 2:52 pm IST

रायपुर: केंद्र की मोदी सरकार ने 21 जून से देशभर में मुफ्त वैक्सीनेशन करने का ऐलान किया था, लिजसके बाद से देशभर में वृहद स्तर पर टीकाकरण शुरू हो चुका है। इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने बड़ा फैसला लिया है। मेयर ढेबर ने ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाले वार्डों को इनाम देने का ऐलान किया है। ज्यादा वैक्सीनेशन वाले वार्डों को 10, 8 और 5 लाख रुपए पुरुस्कार मिलेंगे। 

Read More: सुहागरात पर पति-पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ कि सीधे पहुंच गए अस्पताल, किया था लव मैरिज, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि प्रदेश में 21 जून को कोरोना से बचाव के टीके के कुल 91 हजार 172 डोज लगाए गए। राज्य के 77 हजार 484 नागरिकों ने टीके की पहली खुराक और 13 हजार 688 ने दूसरी खुराक ली। 21 जून को प्रदेश भर के 2563 साइट्स पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 78 हजार 661 और 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों को 11 हजार 829 टीके लगाए गए। 18 से 44 आयु वर्ग में 72 हजार 458 युवाओं को पहला टीका और 6203 को दूसरा टीका लगाया गया। वहीं 45 वर्ग से अधिक के 4962 नागरिकों ने पहला टीका और 6867 ने दूसरा टीका लगवाया। रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 14 हजार 597 और रायपुर में 14 हजार 209 लोगों ने टीके लगवाए।

Read More: CM भूपेश बघेल ने किया तीन दिवसीय योग शिविर का वर्चुअल शुभारंभ, बिलासपुर में AIPC द्वारा किया जा रहा आयोजन

कोविड वैक्सीनेशन के अंतर्गत 21 जून को राजनांदगांव जिले में 7921, धमतरी में 5968, महासमुंद में 5202, बिलासपुर में 4959, बालोद में 4746, जांजगीर-चांपा में 3790, दुर्ग में 3741, सरगुजा में 2915, बलौदाबाजार-भाटापारा में 2574, कोरबा में 2274, बस्तर में 1995, कांकेर में 1903, कबीरधाम में 1724, जशपुर में 1669, कोरिया में 1442, सूरजपुर में 1246 और बेमेतरा में 1216 टीके लगाए गए। 

Read More: पुलिस महकमे में बंपर तबादले, 198 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी

 
Flowers