कंटेनमेंट जोन में शामिल हुआ रायपुर जिले का ये इलाका, बिना कारण घर से बाहर निकलने पर लगा प्रतिबंध, वस्तुओं की होगी होम डिलीवरी | Raipur District Administration Issued Guideline for Containment Zone

कंटेनमेंट जोन में शामिल हुआ रायपुर जिले का ये इलाका, बिना कारण घर से बाहर निकलने पर लगा प्रतिबंध, वस्तुओं की होगी होम डिलीवरी

कंटेनमेंट जोन में शामिल हुआ रायपुर जिले का ये इलाका, बिना कारण घर से बाहर निकलने पर लगा प्रतिबंध, वस्तुओं की होगी होम डिलीवरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: June 7, 2020 12:39 pm IST

रायपुर: भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर मे ग्राम पंचायत बेलर अंतर्गत ग्राम बेलर,थाना अभनपुर में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।अपर कलेक्टर ने पूर्व में दुकलहा का घर और सेवक का घर,पश्चिम में धान सिंह का घर,उत्तर में खेमलाल यदु का घर,बोधि का दुकान और दक्षिण में भुवन निर्मलकर का घर, कुमार ध्रुव का घर के पास को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।

Read More: सेना में शामिल होने का अच्छा मौका, भारतीय सेना में कई पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल 01 द्वार होगा। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी, फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज लिया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णतः बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें। अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में उपरोक्तानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी उत्तरदायी होगे। कन्टेनमेंट जोन में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग, स्वास्थ्य निगरानी तथा सैम्पल की जांच इत्यादि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में 23 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, राजधानी रायपुर में फिर मिले 11 तो दुर्ग में 6 नए मामले

कंटेंटमेंट जोन में प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल 01 द्वार की व्यवस्था बेरिकेटिंग के लिए पवन अग्रवाल,कार्यपालन अभियंता, लोकनिर्माण विभाग,विधानसभा संभाग रायपुर मो.न. 98261-98288, लोक निर्माण विभाग की मांग अनुसार बैरिकेडिंग हेतु बांस-बल्ली की आपूर्ति हेतु विश्वनाथ मुखर्जी, उप वनामंडलाधिकारी रायपुर वनमंडल, रायपुर 90092-40000, कंटेंटमेंट जोन में सेनिटाइजेशन तथा आवश्यक वस्तुाओ की आपूर्ति व्यवस्था हेतु शीतल बंसल,मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत अभनपुर,मो.न. 79742-06483, घरो का एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई इत्यादी उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मीरा बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर मो.नं. 94255-16797, उपरोक्त दर्शित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सहित अन्य समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु इंसीडेंट कमांडर सूरज कुमार साहू,डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी(राजस्व) मो.न. 96695-52437, भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु बोधन साहू, थाना प्रभारी,थाना अभनपुर, रायपुर मो.नं. 94791-91053को नियुक्त किया गया हैैैं।

Read More: कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत, सेंट्रल पुल में 28 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदी की मिली अनुमति

 
Flowers