रायपुर: सरकारी कर्मचारियों के कोरोना ड्यूटी को लेकर रायपुर जिला कलेक्टर ने संशोधित आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब केवल ट्रेसिंग और सर्विलांस के अधिकारी-कर्मचारी को कोरोना ड्यूटी से छूट मिलेगी। बता दें कि पूर्व में जिला प्रशासन की ओर से 55 साल के कर्मचारियों की ड्यूटी से राहत देने की बात कही थी।
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ने बीते दिनों एक आदेश जारी कर कहा था कि 55 साल पूरा कर चुके अधिकारी-कर्मचारी कोरोना ड्यूटी नहीं करेंगे। इनके अलावा गर्भवती और 3 साल तक छोटे बच्चे की माताओं को भी कोरोना ड्यूटी से छूट दी गई है।