रायपुर। राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित भातखंडे ललित कला शिक्षा समिति की बिल्डिंग अवैध घोषित कर दी गई है। और अब इस बिल्डिंग को तोडऩे के लिए रायपुर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें –सड़क हादसे में दंपति की मौत, एक बेटी गंभीर तो दूसरी ने घायल अवस्था में दी चिता
नोटिस जारी होने के बाद से बिल्डिंग स्थित 44 दुकानदारों में हड़कंप मच गई है। ज्ञात हो कि नगर निगम ने शिक्षा समिति द्वारा तैयार 11 सौ 06 वर्गफुट की बिल्डिंग की तोडऩे का नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें –राहगीरों से मोबाइल छीन कर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिछले एक माह से पुलिस को
वहीं समिति के पदाधिकारियों के अनुसार वर्ष 1992 में 5 हजार 4 सौ 85 वर्गफुट में नगर निगम से परमिशन लेकर बिल्डिंग बनाई गई थी। वही 11 सौ 06 वर्गफुट में अतिरिक्त निर्मित बिल्डिंग के लिए 2108 में नियमतीकरण के लिए कलेक्टर से आवेदन किया गया है। इस विषय में दुकानदारों का कहना है कि वे 20-25 वर्षों से यहां विभिन्न प्रकार का व्यवसाय कर रहे हैं। .ऐसे में निगम द्वारा कार्रवाई करना सरासर गलत है। तोड़फोड़ की नोटिस मिलने के बाद प्रभावित कोर्ट जाने की बात कह रहे हैं।