रायपुर एम्स को स्विट्जरलैंड से मिले 20 आधुनिक वेंटिलेटर, अब डॉक्टर देंगे कोरोना को चुनौती | Raipur AIIMS gets modern ventilator from Switzerland, USA, now Doctor will challenge Corona

रायपुर एम्स को स्विट्जरलैंड से मिले 20 आधुनिक वेंटिलेटर, अब डॉक्टर देंगे कोरोना को चुनौती

रायपुर एम्स को स्विट्जरलैंड से मिले 20 आधुनिक वेंटिलेटर, अब डॉक्टर देंगे कोरोना को चुनौती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: August 14, 2020 5:13 am IST

रायपुर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे छत्तीसगढ़ को स्विट्जरलैंड से 20 आधुनिक वेंटिलेटर मिले। इसके अलावा अमेरिका से भी 10 वेंटिलेटर रायपुर एम्स पहुंचे हैं। इस पर डॉक्टरों ने खुशी जताते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में सुविधा मिलने की बात कही है।

Read More News: सत्र से पहले अविश्वास-विश्वास प्रस्ताव का पेच, गहलोत की परीक्षा आज

जानकारी के अनुसार विदेश से मिले वेंटिलेटरर्स को रायपुर एम्स के मरीजों के उपचार में उपयोग किया जाएगा। नए वेंटिलेटर मिलने के बाद अब रायपुर एम्स में 100 वेन्टीलेटर्स की सहायता से डॉक्टर कोरोना को चुनौती देंगे।

Read More News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देश को करेंगे संबोधित, शाम 7 बजे होगा 

बताया जा रहा है स्विट्जरलैंड 20 आधुनिक वेंटिलेटर के आलवा 25 और रायपुर एम्स को मिलेंगे। बताते चले कि राजधानी रायपुर में अन्य जिलों के मुकाबले यहां ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते गंभीर मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में नए वेंटिलेटर मरीजों के उपचार में डॉक्टरों को बड़ी सहायता मिलेगी।

Read More News:  चिकन में भी कोरोना वायरस! चीन ने किया दावा

 

No FAQs available.

Flowers