रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मगलवार सुबह तेज बारिश हुई। हालांकि बारिश कुछ समय बाद बंद हो गई। मौसम के बदले मिजाज से प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड बढ़ सकती है। वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
Read More: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज, साथ ले जाना होगा ये दस्तावेज
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर, बलरामपुर सहित 12 जिलों को भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 24 घंटे के भीतर इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि बारिश के बाद घना कोहरा और कड़ाके की ठंड भी पड़ सकती है।
किसानों की चिंता बढ़ी
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के किसान इन दिनों सब्जियों की खेती कर रहे हैं और बेमौसम बरसात होने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।