अंबिकापुर: साल 2020 की शुरुआत में ही मौसम ने अंबिकापुर और आस-पास के लोगों को भिगो दिया है। दरअसल इलाके में मंगलवर रात से हल्की बारिश हो रही है। बारिश के चलते जहां एक ओर लोगों के नए साल के जश्न की तैयारियों पर पानी फिर गया है, वहीं किसान बारिश को लेकर चिंतित हैं। उन्हें फसल खराब होने का डर सता रहा है। वहीं, मौसम में हुए बदलाव के चलते आगामी दिनों में इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है। शीतलहर और घने कोहरे से लोग परेशान हैं। हालात को देखते हुए सीएम भूपेश् बघेल ने अधिकारियों को शहर के चौक चौराहों पर अलाव जलवाने के निर्देश दिए हैं।
पेंड्रा इलाके में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने पेंड्रा और आस-पास के इलाके में बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने कहा है कि सिस्टम में बदलाव के चलते आगामी कुछ घंटों में पेंड्रा और आस-पास के इलाके में बारिश होगी। बारिश होने के बाद यहां तापमान में और गिरावट आ सकती है। ज्ञात हो कि पहले ही इलाके के लोग कड़के की ठंड और घने कोहरे से परेशान हैं।
Read More: Happy New Year 2020: नए साल के जश्न में डूबी दुनिया, जमकर हुई आतिशबाजी