रेलवे ने 31 तक रद्द की कई ट्रेनें, कई के समय में भी किया गया बदलाव.. जरुर देखें | Railways canceled many trains till 31, changes made in many times

रेलवे ने 31 तक रद्द की कई ट्रेनें, कई के समय में भी किया गया बदलाव.. जरुर देखें

रेलवे ने 31 तक रद्द की कई ट्रेनें, कई के समय में भी किया गया बदलाव.. जरुर देखें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: December 12, 2020 1:11 pm IST

नई दिल्ली। रेलवे ने 31 जनवरी तक कई ट्रेनें रद्द की हैं। वहीं कई के समय में भी बदलाव किया गया है। रेलवे ने तय किया है कि 31 जनवरी तक इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। कुछ ट्रेनें ऐसे हैं जिन्हें केंद्र कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के चलते भी रद्द किया गया है। किसान के प्रदर्शन के चलते पंजाब में कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

पढ़ें- 10 साल से पहले छोड़ी नौकरी तो डॉक्टर्स को भरना पड़े…

कोरोना संकट के चलते पहले ही गिनी-चुनी ट्रेनें चल रही हैं तो वहीं अब कोहरे की मार भी रेल यातायात पर पड़ने लगी है। देश के कई हिस्सों में कोहरे के चलते रेलवे ने काफी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है। रेलवे ने तय किया है कि 31 जनवरी तक इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। अगर आप इन रेल सफर की तैयारी में है तो इस लिस्ट को देख लें।

पढ़ें- पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर आई…

16 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16 दिसंबर, 20, 23, 27 और 30 जनवरी, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, और 31 के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी। आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।

पढ़ें- राहुल गांधी को किसानों के हित से मतलब नहीं है, वो स…

इसके लिए रेलवे ने कोहरे के वजह से कुछ ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण किया गया है। इनमें गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन नंबर 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच और कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन नंबर 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच निरस्त रहेगी। 

 
Flowers