रायपुर, छत्तीसगढ़। लॉकडाउन बढ़ाने के बाद भारतीय रेलवे ने सभी प्रकार की पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेन 3 मई तक रद्द कर दी है। सिर्फ पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। वहीं यात्रियों को कैंसिल टिकट पर पैसे रिफंड किए जाएंगे।
पढ़ें- दवा का असर, भारत को 15 करोड़ डॉलर की मिसाइलें-टॉरपीडो देगा अमेरिका
रेलवे की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि 3 मई तक यात्री रेल सेवा बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले 21 दिनों के लॉकडाउन के तहत रेलवे ने 14 अप्रैल की मध्य रात्रि तक सभी यात्री सेवाएं रद्द की थीं। रेलवे ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद उन्होंने यात्री ट्रेनों को 3 मई तक रद करने का फैसला लिया।
पढ़ें- ई-नाम (eNAM) भारतीय कृषि-व्यवासय में क्रांतिकारी बदलाव, 4 साल पहले …
रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी मे बताया गया है कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित भारतीय रेल पर सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई की रात 12 बजे तक निलंबित कर दी गई है। हालांकि इस दौरान मालगाड़ियों को छूट रहेगी। पहले की तरह मालगाड़ियां आगे भी चलती रहेंगी।
पढ़ें- भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, पिछले 24 घंटे…
रेल मंत्रालय की ओर से आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि लोगों की पहले से बुक टिकटों के पूरे पैसे उन्हें वापस किए जाएंगे। इसके साथ कहा गया है कि अब कोई भी टिकट बुकिंग नहीं होगी।
PM Modi Live : महाराष्ट्र में फिर NDA की सरकार..…
13 hours ago