नई दिल्ली। दुनिया में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है, रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त इंडियन रेलवे 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि नॉन एसी द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी। ट्रेनों की सूचना जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में सेना ने हिज्बुल के दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार और गोला-बारू…
इसके पहले भी रेलवे ने एक ट्वीट किया था, रेलवे ने ट्वीट किया था, ‘भारतीय रेल द्वारा निरंतर श्रमिक ट्रेनों का परिचालन जारी है, अब तक कुल 1600 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 21.5 लाख श्रमिकों को उनके स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है। श्रमिकों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेल आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: यूपी महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में बड़ा हादसा, 9 प्रवासी मजदूरों क…
इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी। ट्रेनों की सूचना शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।#IndiaFightCorona
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 19, 2020
Follow us on your favorite platform: