निजीकरण के विरोध में रेलवे श्रमिकों ने की हड़ताल सरकार से की निर्णय पर पुर्नविचार की मांग | Railway workers strike in protest against privatization Demand for reconsideration of decision by the government

निजीकरण के विरोध में रेलवे श्रमिकों ने की हड़ताल सरकार से की निर्णय पर पुर्नविचार की मांग

निजीकरण के विरोध में रेलवे श्रमिकों ने की हड़ताल सरकार से की निर्णय पर पुर्नविचार की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: October 4, 2019 7:25 am IST

बिलासपुर । रेलवे के निजीकरण के विरोध में रेलवे श्रमिक यूनियन ने शुक्रवार को जोनल स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में यूनियन के कर्मचारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी बस, 7 यात्रियों की मौत, 23 घायल

यूनियन ने विरोध करते हुए कहा कि, आज का दिन रेलवे के लिए काला दिन है, ट्रेन को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। आने वाले दिनों में पूरे रेलवे का निजीकरण कर दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों का अहित होगा साथ ही यात्रियों को भी इससे नुकसान होगा।

ये भी पढ़ें- दरोगा को पुलिस चौकी में सता रहा डर, आलाधिकारियों से की शिकायत

रेलवे श्रमिक यूनियन ने कहा कि रेलवे के निजीकरण का सीधा असर परिचालन से लेकर यात्रियों के सुरक्षा और कर्मचारियों के रोजगार पर पड़ेगा। उन्होंने निर्णय पर सरकार से पुर्नविचार करने की मांग की है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/CNwCxs-2TYg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers