टूरिज्म को बढ़ावा देने रेलवे जल्द शुरू करने जा रही 'रामायण एक्सप्रेस', जानिए कहां से होकर गुजरेगी यह ट्रेन | Railway Will starts Ramayan Express for Hike tourism

टूरिज्म को बढ़ावा देने रेलवे जल्द शुरू करने जा रही ‘रामायण एक्सप्रेस’, जानिए कहां से होकर गुजरेगी यह ट्रेन

टूरिज्म को बढ़ावा देने रेलवे जल्द शुरू करने जा रही 'रामायण एक्सप्रेस', जानिए कहां से होकर गुजरेगी यह ट्रेन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 19, 2019/3:41 pm IST

बिलासपुर: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी कई योजना पर काम कर रहा है, जिसमें एक योजना है रामायण एक्सप्रेस। आईआरसीटीसी एसईसीआर के साथ मिलकर रामायण एक्सप्रेस चलाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रपोजल बनाकर भेजा गया है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही बिलासपुर रेल मंडल से इसकी शुरुवात हो जाएगी।

Read More: शराब के नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचा निलंबित शिक्षक, क्लास में की गंदगी, फिर लेट गया उसी जगह पर

दरअसल दक्षिण कौशल को भगवान राम की माता कौशल्या का जन्मस्थली माना जाता है। 14 वर्षों के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ में लम्बे समय तक भगवान राम के निवास करने का ज़िक्र मिलता है। शिवरीनारायण में मा शबरी के मन्दिर सहित प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में उनके पदचिन्ह हैं। यहां की पर्वतमाला में भगवान राम से जुड़ी कई दंत कथाओं का वाल्मीकि रामायण में भी जिक्र है। इसे देखते हुए आईआरसीटीसी टूरिज्म को बढ़ावा देने राम के ननिहाल से रामायण एक्सप्रेस चलाने की दिशा में काम कर रहा है।

Read More: नगरपालिका परिषद की बैठक में महिला टॉयलेट के मुद्दे पर हंगामा, सीएमओ पर गलत जानकारी देने का आरोप

रेलवे मुख्यालय को इस ट्रने के लिए प्रपोजल बनाकर भेजा गया है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इसे हरी झंडी भी मिल जाएगी। उड़ीसा के ब्रजराजनगर इस ट्रेन की शुरुवात होगी, जो छग के सभी रामस्थली के भ्रमण के साथ प्रदेश के बाहर जहां-जहां श्रीराम के फूटप्रिंट हैं, नासिक, चित्रकूट, रामेश्वरम, मदुरई, अयोध्या, गया जैसे स्थानों का भ्रमण कराएगा। आठ सौ यात्री इस यात्रा में शामिल हो सकेंगे।

Read More: अंतागढ़ टेपकांड : अंग्रेजी अखबार के खिलाफ कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, खबर छापने पर जोगी ने दायर किया था मानहानि केस

आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर राजेन्द्र बोर्बन ने बताया कि, टूरिज्म को बढ़ावा देने रामायण एक्सप्रेस चलाने की दिशा में काम हो रहा है, प्रपोजल भेजा गया है, मंडल से इसकी शुरुवात होगी, श्रीराम के जहां जहाँ फुटप्रिंट हैं, उसके दर्शन कराए जाएंगे।

Read More: पीएम मोदी पर बयान देकर बुरे फंसे मंत्री प्रेमसाय टेकाम, किरकिरी होने के बाद पत्रकारों पर फोड़ा ठीकरा, कही ये बात…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/5f_q75IoWOo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>