रेलवे ने 31 मई तक कैंसिल कर दी है कई ट्रेनें, बुक करने से पहले कर लें चेक | Railway has canceled many trains till 31 May, check before booking

रेलवे ने 31 मई तक कैंसिल कर दी है कई ट्रेनें, बुक करने से पहले कर लें चेक

रेलवे ने 31 मई तक कैंसिल कर दी है कई ट्रेनें, बुक करने से पहले कर लें चेक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: May 16, 2021 5:46 am IST

नई दिल्ली। रेलवे बीतें कई दिनों से लगातार बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। रेलवे की ओर से इसकी वजह ये बताई जा रही है कि यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की संख्या कम हो गई है इसलिए ऐसा करना पड़ रहा है।

पढ़ें- देश में कब आएगा वह दिन जब उतार सकेंगे मास्क ?..जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा

पढ़ें- निजी कर्मचारियों की मौत पर मिलेंगे 7 लाख, देश के सभ…

04659 अमृतसर जंक्शन-पठानकोट जंक्शन अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक कैंसिल

04660 पठानकोट जंक्शन-अमृतसर जंक्शन अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक कैंसिल

04503/04504 अम्बाला कैंट-लुधियाना जंक्शन/कैंट अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक कैंसिल

04632 फजिका जंक्शन-बठिण्डा जंक्शन अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक कैंसिल

04631 बठिण्डा जंक्शन-फजिका जंक्शन अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक कैंसिल

02531/02532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक कैंसिल

05205 लखनऊ-जबलपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक कैंसिल

05206 जबलपुर-लखनऊ स्पेशल 14 मई से अगले आदेश तक कैंसिल

02191 जबलपुर-हरिद्वार जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल 12 मई से अगले आदेश तक कैंसिल

02192 हरिद्वार जंक्शन-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक कैंसिल

02179/02180 लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ स्पेशल 15 मई से 31 मई तक कैंसिल

पढ़ें- गाजा में इजराइल ने मचाया गदर.. दागी कई मिसाइलें, अल.

ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर रेलवे ने करीब 11 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने बताया है कि ये ट्रेनें ऑपरेशनल रीजन की वजह से कैंसिल की गई हैं। रेलवे ने अमृतसर, पठानकोट, अम्बाला कैंट, लुधियाना, फजिका जंक्शन, बठिण्डा, गोरखपुर, लखनऊ, जबलपुर, हरिद्वार, आगरा समेत कई रूट्स की ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

 

 
Flowers