रेलवे महाप्रबंधक ने रायपुर रेल मंडल का किया निरीक्षण, सांसद और विधायक ने जीएम को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग | Railway General Manager inspected Raipur Railway Division, MP and MLA submitted these demands to GM

रेलवे महाप्रबंधक ने रायपुर रेल मंडल का किया निरीक्षण, सांसद और विधायक ने जीएम को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

रेलवे महाप्रबंधक ने रायपुर रेल मंडल का किया निरीक्षण, सांसद और विधायक ने जीएम को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : January 25, 2020/3:32 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने शुक्रवार को रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान रेलवे जीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों से रुबरु होने के साथ साथ ब्रीजेस और रेल ट्रैक्स की स्थिती भी जानी। लेकिन रायपुर स्टेशन पहुंचने पर यहां का निरीक्षण किए बिना ही वे निकल गए । इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों से मिले सुझाव पर सिर्फ आश्वासन ही दे सकें ।

पढ़ें- सीएम बघेल 25 और 26 जनवरी को जाएंगे बस्तर, ऐसा रहेगा दौरे का कार्यक्…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के जीएम गौतम बनर्जी ने शुक्रवार को रायपुर रेल मंडल का निरीक्षण किया। इस दौरान रायपुर स्टेशन पर सांसद सुनील सोनी और विधायक विकास उपाध्याय ने जीएम को ज्ञापन सौंपा । सांसद सुनील सोनी ने जहां स्टेशन पर रैंप और सरोना रेलवे स्टेशन के विकास की मांग की तो वहीं विधायक विकास उपाध्याय ने गुढ़ियारी एन्ड के साथ शहर में मौजूद सभी रेलवे अंडर पास के मेंटेनेंस पर फोकस करने की मांग रखी ।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय महिला क्रिकेट का फाइनल, चंडीगढ़ और आंध्रप्रदेश के बीच मुकाबला

रायपुर पहुंचने से पहले रेलवे जीएम ने दाधापारा, भाटापारा,सिलयारी स्टेशन के साथ शनिवाथ ब्रिज का निरीक्षण किया…रेलवे क्रासिंग पर रुककर आम लोगों से बात की । इंसपेक्शन कार में बैठकर जीएम ने दाधापारा से लेकर रायपुर के बीच रेल ट्रैक, फुट प्लेट्स, जर्क्स का जायजा लिया । निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि ब्रिज, लिमिटेड हाइट सब-वे और रेलवे क्रॉसिंग पर विशेष फोकस किया जाएगा और जरुरत के हिसाब से निर्देश दिए जाएंगे, ताकि अधूरे कार्य जल्द से जल्द पूरे हों ।

पढ़ें- कारोबारी प्रवीण सोमानी की रिहाई पर उद्योगपतियों ने दी IPS आरिफ शेख .

रायपुर रेल मंडल के निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए रायपुर मंडल के अधिकारियों ने जमकर तैयारी कि थी। स्टेशन को बहुत साफ सुथरा किया गया था। लाखों रुपए सफाई कार्य पर विशेष रुप से जीएम के दौरे के लिए किया गया। लेकिन जीएम ने स्टेशन में सिर्फ जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और बिना निरीक्षण किए निकल गए। इसी से समझा जा सकता है कि रेलवे के जीएम स्टेशन और यात्री सुविधाओं को लेकर कितने गंभीर है ।

पढ़ें- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जेएनयू जैसी वारदात, छात्रों को…

एसआई और पंचायत सचिव में मारपीट