रेलवे ने किया कई ट्रेनों के समय में बदलाव, 1 जुलाई से लागू होगा नया टाइम टेबल... देखिए | Railway changed the timing of many trains

रेलवे ने किया कई ट्रेनों के समय में बदलाव, 1 जुलाई से लागू होगा नया टाइम टेबल… देखिए

रेलवे ने किया कई ट्रेनों के समय में बदलाव, 1 जुलाई से लागू होगा नया टाइम टेबल... देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: June 30, 2019 2:44 am IST

नई दिल्ली। 1 जुलाई से रेलवे के समय सारिणी में बदलाव किया गया है। उत्तर रेलवे के 267 ट्रेनों की आने-जाने की समय बदली गई है। रेलवे की नई समय-सारिणी एक जुलाई से लागू होगा। सबसे महत्वपूर्ण फैसला नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी (12037/12038) और नई दिल्ली-मोगा शताब्दी (12043/12044) को इंटरसिटी एक्सप्रेस में तब्दील करने का है। इस फैसले से यात्री कम खर्च में इन दोनों ट्रेनों से सफर कर सकेंगे। जल्द ही इन्हें इंटरसिटी एक्सप्रेस के तौर पर चलाने की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।

पढ़ें- खेतों को पानी का इंतजार, जून नहीं कर पाई भरपाई, सामान्य से कम बारिश…

मिशन रफ्तार को गति देने के लिए बड़े पैमाने पर पटरियों में बदलाव किया गया है जिससे कई रेल खंड पर रफ्तार बढ़ गई है। इसकी झलक नई समय सारिणी में भी देखने को मिल रही है। उत्तर रेलवे से संचालित होने वाली 87 ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है जिससे सफर में पांच मिनट से लेकर तीन घंटे तक समय की बचत होगी।

पढ़ें- व्हाट्सअप ग्रुप के सहारे चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, तस्वीरें भेज…

नई दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन तेजस एक्सप्रेस चलेगी। नई दिल्ली से सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होकर शाम साढ़े पांच बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं, बृहस्पतिवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच भी तेजस एक्सप्रेस चलेगी। लखनऊ से यह ट्रेन सुबह 6.50 बजे रवाना होकर सुबह 8.10 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर 1.35 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

पढ़ें-मंगलसूत्र पहनकर शपथ लेने वाली TMC सांसद नुसरत जहां के खिलाफ जारी हु…

वापसी में अपराह्न 3.35 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर रात 8.40 बजे कानपुर सेंट्रल और रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। जल्द ही दोनों ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की तिथि घोषित की जाएगी। नई दिल्ली से दूहरादून के बीच चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस 25 अगस्त से कोटा तक चलेगी। इलाहाबाद हमसफर को 14 सितंबर से सप्ताह में तीन दिन की जगह चार दिन चलाने का फैसला किया गया है।

पढ़ें- कांग्रेस में जारी इस्तीफे के दौर पर विजयवर्गीय का तंज, ‘इस्तीफा नेश…

सुरक्षित व आरामदायक सफर के लिए ट्रेनों के पारंपरिक कोच की जगह एलएचबी कोच लगाने का काम किया जा रहा है। वर्ष 2019-20 में 13 ट्रेनों के 17 पारंपरिक रैक को एलएचबी में परिवर्तित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है नांदेड़ एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, पुड्डुचेरी एक्सप्रेस, जम्मू मेल, लिच्छवी एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, सैनिक एक्सप्रेस, धौलाधार एक्सप्रेस और पठानकोट सुपरफास्ट एकस्प्रेस में एलएचबी कोच लगने से यात्रियों का सफर आरामदायक होगा।

पढ़ें- जी20 समिट से पहले मोदी-ट्रंप की मुलाकात का वीडियो वायरल, दोनों का द…

आनंद विहार से चलने वाली भागलपुर गरीब रथ, मुजफ्फरपुर गरीब रथ और जयनगर गरीब रथ में कोच की संख्या बराबर होगी। इसी तरह से निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम, चेन्नई, सिकंदराबाद, मडगांव के लिए चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में भी कोच की संख्या बराबर होगी। इससे इन ट्रेनों के रेक को आपस में बदला जा सकेगा। इसी तरह की व्यवस्था सभी सद्भावना एक्सप्रेस में भी होगी।

पढ़ें- दीवार ढहने से 15 लोगों की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशं…

उत्तर रेलवे 149 ट्रेनों के प्रस्थान और 118 ट्रेनों के आगमन समय में बदलाव किया गया है। वहीं, दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 16 ट्रेनों के प्रस्थान और 27 ट्रेनों के आगमन समय बदल गया है।

कैलाश विजयवर्गीय के जूता कांड का वायरल सच.. देखिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rLVe1BP2GQQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>